शिवपुरी। शिवपुरी-गुना के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कृपा पात्र मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शिवपुरी के जनता को अपनी गिफ्ट प्रदान की है,कि शिवपुरी में अब स्मार्ट मीटर लगने वाले है। यह स्मार्ट मीटर आपके मोबाइल की सिम तरह ही स्मार्ट होगा,पहले आप से पैसा लेगा फिर आपको बिजली देगा,जैसे ही आपका बैलेंस खत्म हो होगा,आपकी बिजली का नेटवर्क गायब हो जाऐगा।
शिवपुरी में नए साल में 2025 में बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के घर लगे पुराने मीटर हटने जा रहे है। बिजली कंपनी अब पुराने मीटरों की जगह स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। लेकिन सबसे पहले स्मार्ट मीटर सरकारी दफ्तरों में लगाए जाएंगे। उसके बाद घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगना शुरू होंगे। इन मीटरों में और किस तरह की सुविधाएं होंगी, लगने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरी शहर में जल्द ही स्मार्ट मीटर लगने जा रहे हैं। बिजली कंपनी ने स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका दे दिया है। बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि एक से दो सप्ताह के भीतर स्मार्ट मीटर लगना प्रारंभ हो जाएंगे। लेकिन सबसे पहले सरकारी दफ्तरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
उसके बाद शहर के दूसरे उपभोक्ताओं के घर व प्रतिष्ठानों पर स्मार्ट मीटर लगेंगे। शिवपुरी शहर में करीब 44 हजार बिजली उपभोक्ता हैं, जिनके मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगने हैं। जैसे ही स्मार्ट मीटर आना शुरू हो जाएंगे, ठेकेदार पुराने मीटरों को हटाकर नए लगाना शुरू कर देगा।
बिजली कंपनी ने महानगरों में स्मार्ट मीटर लगाकर नई सुविधा शुरू कर दी है। मोबाइल रीचार्ज की तरह ही स्मार्ट मीटर भी रीचार्ज होंगे और जैसे ही रिचार्ज खत्म होगा, बिजली भी गुल हो जाएगी। यानी बिल जमा नहीं होने पर
बिजली कंपनी सब्सिडी सीधे
उपभोक्ताओं के खाते में भेजने की तैयारी कर रही है। सरकार ठीक रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी सीधे खाते में भेजने का तरीका अपना रही है। इसके लिए मीटर रीडरों से ही उपभोक्ताओं की ई-केवाईसी करवाई जा रही है।
तो बिल ऑनलाइन भरते ही कनेक्शन जुड़ जाएगा
मीटर कनेक्शन कट जाएगा। लेकिन जैसे ही बिल जमा होगा, मीटर ऑटोमेटिक तरीके से कनेक्शन जुड़ जाएगा और बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर को इंदौर महानगर में हो गई है।
19447 उपभोक्ताओं के ई-केवायसी हुए
शिवपुरी जिले में 19 हजार 447 उपभोक्ताओं के केवायसी हो चुके हैं। बिजली कनेक्शन, आधार आदि में जानकारी गलत होने की वजह से ई-केवाईसी में समस्या आ रही है। उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से बहुत कम ई-केवाईसी हो सके हैं।
आने पर पता चलेगा क्या-क्या फीचर्स हैं
स्मार्ट मीटर लगाने के लिए ठेकेदार का निर्धारण हो गया है। शिवपुरी शहर में एक से दो सप्ताह में स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। स्मार्ट मीटर आने के बाद पता चलेगा कि इनमें क्या-क्या फीचर्स हैं।
अरुण शर्मा, डीजीएम, डिवीजन-1 बिजली कंपनी शिवपुरी