पोहरी। शिवपुरी के पोहरी कस्बे में शुक्रवार को एक युवक ने केदारेश्वर नदी में छलांग लगा दी थी। जिसका शव एसडीईआरएफ की टीम ने शनिवार को खोज निकाल। पोहरी पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मामले की जांच शुरू कर दी है।
पोहरी कस्बे के स्टेट बैंक के पास कियोस्क संचालक 24 वर्षीय कुलदीप पिता बृंदावन बैरागी शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे बाइक से केदारेश्वर नदी तट पर पहुंचा था। यहां उसने नदी में छलांग लगा दी। नदी में कुलदीप के गिरने की आवाज एक चरवाहे ने सुन ली थी। उसने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को मौके से कुलदीप की बाइक, मोबाइल और चाबी मिले थे, लेकिन कुलदीप का कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद शुक्रवार शाम पांच बजे एसडीईआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाश शुरू की थी। काफी देर के तलाश के बाद भी कुलदीप का पता नहीं लग सका था। जिसके बाद आज यानि शनिवार को एक बार फिर उसकी तलाश शुरू की गई थी। आज दोपहर कुलदीप का शव नदी से बरामद कर लिया गया।
सुसाइड से पहले मंगेतर से की थी वीडियो कॉल
जानकारी के मुताबिक कुलदीप बैरागी की फरवरी महीने में शादी होने वाली थी। उसने नदी में छलांग लगाने से पहले अपनी मंगेतर से वीडियो कॉलिंग कर बात की थी। पोहरी थाना प्रभारी रजनी चौहान ने बताया कि युवक ने कारणों के चलते सुसाइड किन किया, इसका अभी पता नहीं लगा है। पुलिस कारण का पता लगाने में जुट गई है।