शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा,कि मुझे मेरे ही पड़ोसी ने फसवा दिया। मेरे पड़ोसी ने मुझसे कहा कि हमारा रिश्तेदार गोदाम खोल रहा हैं उसमे मजदूरों की जरूरत पड़ेगी तो तुम उसमें जब तक चाहो मजदूरी कर सकते हो तुम्हें 10 हजार रूपये मिलेंगे। जिसके बाद मैंने हां कर दी।
और फिर पड़ोसी का रिश्तेदार मुझसे कहता हैं कि कल सुबह मेरे गोदाम की ओपनिंग हैं तो तुम थोड़ा ये जनरेटर वहां रखवा दो, जिसके बाद मैं जनरेटर वाले के यहां गया और गवाह के नाम पर मेरे साइन करवा लिये। और जनरेटर उठवा कर गोदाम कर रखवा दिया। जिसके बाद पड़ोसी का रिश्तेदार मुझसे कहता हैं कि सुबह तुम आ जाना खाना खाने, तो मैंने कहा ठीक है मैं पहुंच जाउंगा।
जिसके बाद मैं सुबह गोदाम पर पहुंचा तो वहां से पूरा सामान गायब था गोदाम पूरा खाली था। उसके साथ ही जनरेटर भी चोरी हो गया। जिसके बाद जनरेटर वाला मुझसे कहता हैं कि जनरेटर वापस कर जाओं, मैंने कहा कि मैं थोड़ी ले गया था जनरेटर,तो वह बोलता हैं कि तेरे नाम की ही रशीद कटी हैं फिर मेरी शिकायत फिजिकल थाने में कर दी। जिसके बाद पुलिस का मुझे फोन आया और मुझसे पूछताछ कर मुझे छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार रामेश्वर उर्फ राज कुशवाह पुत्र स्व. परसादी लाल कुशवाह निवासी कत्था मिल बछौरा शिवपुरी ने बताया कि मैं 27 अक्टूबर 2024 को राजकुमार कुशवाह के मकान में किराए से निवास करने वाला व राजू परिहार निवासी कत्था मिल बछौरा शिवपुरी का रिश्तेदार रजत कुमार द्वारा मुझको घर बछौरा से बड़ौदी सड़क शिवपुरी पर गोदाम के उद्घाटन हेतु साफ सफाई के लिए मजदूरी पर ले गया था।
जिसके बाद रजत मुझसे कहता हैं कि गोदाम पर जनरेटर की आवश्यकता हैं तो चल जनरेटर ले आते हैं,जिसके बाद मैं व मेरे साथी भूरा को जनरेटर वाले सरवन जाटव निवासी कमालगंज घोसीपुरा शिवपुरी के ले गया जहां पर सरवन ने कहा कि मैं तुम्हें जानता नहीं हूं तब से राजू कुशवाह बिहारी टेन्ट वालो से तीन बार फोन करवाया और उन्होंने बात की। इसे बाद उक्त व्यक्ति ने जनरेटर वाले के लेटर पैड पर जनरेटर 7.5 एच.पी. का किराये पर दिया उस पर मेरे गवाह के तौर पर हस्ताक्षर करा दिये थे।
जिसके बाद जनरेटर को गोदाम पर मैंने रखवा दिया था और रजत मुझसे बोला कि सुबह आ खाने पर आ जाना, मैंने कहा कि ठीक हैं तभी मुझे पता चला कि रजत कुमार जनरेटर को ले जाकर फरार हो गया है, जिसके बाद मैंन व जनरेटर मालिक सरवन जाटव द्वारा काफी तलाश करने पर आज दिनांक तक कोई पता नहीं चला है और रजत ने अपना मोबाइल बंद कर रखा है इस प्रकार मेरे साथ धोखाधड़ी की गई हैं, इसलिये उक्त व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण कायम किया जाना व हमारी जानमाल की रक्षा किया जाना आवश्यक है।
इसके साथ ही बता दे कि इसी प्रकार कई जनरेटर चोरी होने की खबर हैं बछोरा से कई जनरेटर कई प्रकार चोरी हो चुके हैं और पिछोर आदि क्षेत्रों में भी एक ही चोर ने यह सारा काम किया हैं।