SHIVPURI NEWS - हर कार्य हमें सरकार के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए, शिक्षको ने भरे गढडे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिले में सड़कों पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढों के कारण आए दिन सड़क हादसे होते है।  आमजन को समस्या का सामना करना पडता है जिसको  देखते हुए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ के शिक्षकों ने छोटा सा कदम उठाते हुए सड़क के गड्ढों को मिट्टी द्वारा भरा । 

जानकारी के अनुसार रातोंर रोड़ से आगे टोंगरा के पास तेंदुआ पाली रोड पर हो रहे बड़े बड़े गड्ढों के कारण आमजन को परेशानियों का सामना करना पडता है जिसको देखते हुए पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरई तेंदुआ के शिक्षकों ने मिलकर उन गड्ढों को तत्काल कहीं से मिट्टी तो कहीं से फावड़े लाकर रस्ते में हो रहे गड्ढों को भर दिया।

जिससे कुछ हद तक राहगीरों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस पहल को देखकर एक बात जरूर कहेंगे कि, हर कार्य हमें सरकार के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए बल्कि हमें भी एक कदम आगे बढ़ाकर हमें भी योगदान करना चाहिए।