SHIVPURI NEWS - नई नवेली दुल्हन बाइक सवार युवको के साथ फरार, पहली बार ससुराल जा रही थी

Bhopal Samachar

काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी के कोलारस कस्बे में निवास करने वाले युवक के साथ दुल्हन को बेचने वाली गैंग ने धोखाधडी कर दी। युवक से 1 लाख 10 हजार रुपए ले लिए और शिवपुरी सर्किल जेल के पास से फोर व्हीलर को रुकवाकर खरीदी हुई दुल्हन को तीन बाइक सवार उठाकर ले गए। नव दुल्हा हाथ मलते रह गया कि पैसा भी गया और दुल्हन भी नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस मामले की शिकायत युवक और उसे परिजनों ने की है।

शिखर चंद जैन के बेटे पंकज जैन के साथ धोखाधडी

कोलारस कस्बे के अग्रवाल धर्मशाला के पीछे निवास करने वाले शिखर चंद जैन पुत्र लक्ष्मीनारायण जैन ने बताया कि केपीएस स्कूल में काम करने वाले होतम का मेरे पास आना जाना था। होतम ने मेरे से कहा कि में तुम्हारे लडके की शादी एक जगह करा देता हूं,लडकी गरीब परिवार से है और उसका पिता नहीं है वह अपने जीजा के साथ रहती है।

करैरा में दिखाया गया दुल्हन अनुराधा को

शिखर चंद जैन ने बताया कि होतम हमे करैरा में वार्ड क्रमांक 4 की किसी गली में ले गया जहां उसने लडकी अनुराधा को दिखाया और उसकी मॉ सहित उसके जीजा से मुलाकात हुई,आगे बातचीत में कहा गया कि हम तुम्हारे लडके पंकज से अनुराधा की शादी कर देगें,लेकिन अनुराधा की मॉ को कर्जा देना है वह तुम्हें चुकाना होगा,अनुराधा की मॉ पर एक लाख दस हजार रुपए  का कर्जा बताया गया।

शादी बाद मे फिलहाल कोर्ट मैरिज की कहा गया

शिखर चंद जैन ने आपने आवेदन में उल्लेख किया है कि इस बातचीत के बाद अनुराधा के जीजा ने कहा कि आप पैसे दे दे उसके बाद शादी करवा देगें,में पंकज की शादी कराने को राजी हो गया और बदले में एक लाख दस हजार की रकम भी देन को राजी हो गया। इसके बाद अनुराधा की जीजा ने कहा कि आप पैसे दे दो हम शादी बाद मे करा देंगे,फिलहाल कोर्ट मैरिज करा देते है और अनुराधा आपके घर चली जाऐगी। इस बात में मैं सहमत हो गया।

 शिवपुरी न्यायालय में बनवाया लिवइन का सर्टिफिकेट

 9 दिसंबर 2024 सोमवार को शिखर चंद जैन पैसा लेकर व अपने पुत्र पंकज को साथ लेकर शिवपुरी कोर्ट आ गया तथा लड़की अनुराधा व उसका जीजा जिसका मो.नं.9617683525 है एवं लड़की की मां भी कोर्ट में आ गये जहां उक्त अनावेदकगण द्वारा एक संयुक्त अभिस्वीकृति पत्र लिव इन रिलेशन करा दिया और लड़की के जीजा व लड़की मां द्वारा शिखर चंद जैन से एक लाख दस हजार रुपये लेकर लड़की को साथ भेज दिया।

आधार कार्ड के बहाने कार को रूकवा दिया

जब हम लड़की अनुराधा को अपने साथ चार पहिया की गाड़ी में बिठाकर घर कोलारस ले जा रहा था तो बड़ोदी जेल के पास लड़की अनुराधा के जीजा का फोन अनुराधा के पास आया और कुछ बातचीत हुई। तभी अनुराधा बोली की मेरा आधार कार्ड जीजाजी के पास रह गया है वह देने आ रहे है।

अज्ञात बाइक सवार आए और अनुराधा को ले गए

शिकायत कर्ता ने अपने आवेदन में लिखा है कि जब कार को रोक लिए उसके कुछ देर बाद अज्ञात तीन युवक कोलारस से 2 हीरो होण्डा बाइक से आए और हमसे कहने लगे कि तुम दूसरे की लड़की को अपने साथ कैसे ले जा रहे हो,तभी अनुराधा कार से उतरी और बाइक पर बैठ गई,यहां से वह चारो रफूचक्कर हो गए। इसके बाद से उन लोगों का मोबाइल बंद आ रहा हैं। इस शिकायत के आधार पर शिखर चंद जैन ने पुलिस अधीक्षक से मामले में कार्यवाही करने की मांग की है उनके साथ धोखाधड़ी हुई है।