बामौरकला। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना सीमा में एक ही रात में चोरो ने चार जगह ताले चटकाए है। इसमें एक दुकान में चोरी कर कर ले गए। वही एक और दुकान के ताले चटकाए लेकिन उसकी शटर नहीं खुली,वही बामौरकलां में दो घरों के घरों के ताले चटकाने की खबर है।
जानकारी के अनुसार बामौरकला में बीती मंगल-बुधवार की रात जिनेन्द्र कुमार जैन की रेडिमेड की दुकान तालाब मोहल्ला में स्थित है। जिनेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मेरी रेडिमेड की दुकान है,नीचे दुकान और दुकान के ऊपर ही मकान है। बीती रात हमेशा की तरह दुकान बंद करके गया था।
बीती रात चोरों ने दुकान के पास स्थित गली के कैची के ताले चटकाए और अंदर प्रवेश कर गए और दुकान में घुसकर गल्ले में से 5 हजार रुपए चुरा ले गए। वही इसी दुकान के पास मुरारी सोनी की आभूषणों की दुकान है इस दुकान के भी ताले तोड़े गए थे,लेकिन चोर इस आभूषण की दुकान की शटर नही उठा सके। इसलिए अपने साथ ताले लेकर चले गए।
वही बमोरी कला कस्बे में पिछोर-चंदेरी रोड पर रहने वाले प्रकाश बडकुल और बाबू प्रजापति के घर के ताले चोरो ने चटका दिए,लेकिन इन घरों में किसी कारणवश चोरो का प्रवेश नहीं हो सका,इस चोरी की घटना में एक बात सब जगह कॉमन थी चोरों ने ताले तोड़े और ताले अपने साथ ले गए।