SHIVPURI NEWS - सोशल मीडिया का नशा, लड़की ने विधायक के कार्यालय पर रील बना डाली

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर विधानसभा के खनियाधाना के विधायक के जनसेवा कार्यालय पर एक युवती ने दिन दहाड़े फिल्मी गाने पर डांस करते हुए एक रील्स बनाई हैं तथा युवती ने हर जगह रील्स बनाई लेकिन वह फेमस  नहीं हुई,लेकिन उसने सोचा की मैं विधायक प्रीतम लोधी के जनसेवा कार्यालय पर अगर रील्स मनाऊंगी तो मैं बहुत जल्द की फेमस हो जाउंगी।

इसके साथ ही बता दें कि युवती ने जिस जगह रील्स बनाई हैं वहां पर एक बड़ा सा बैनर लगा हुआ है और उस बैनर पर बड़े-बड़े नेता के फोटो लगे हुए हैं यहां तक की उस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,विधायक प्रीतम लोधी अन्य राजनेताओं के फोटो उस बैनर पर छपे हुए हैं।

तथा उसी बैनर के सामने पिछोर के खनियाधाना की रहने वाली एक युवती ने अंखियों से गोली मारे फिल्म के गाने 'गोर तन से सरकता जाये सोंग पर झूमती हुई नजर आई इसके साथ ही सोशल मीडिया को नशा इस हद तक लोगों के सिर चढ़ने लगा हैं कि लोग ना जगह देखते हैं ना ही लोगों को देखने है। लड़की की वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।