शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची मेरे पति ने जुआ सट्टा खेलने के लिए पैसे न देने पर तीन बच्चीयों सहित मारपीट कर घर से निकाल दिया।
जानकारी के अनुसार वंदना प्रजापति पुत्री खुमान सिंह प्रजापति निवासी ग्वालियर ने बताया कि मेरी शादी 8 वर्ष पूर्व हिन्दू रीति रिवाज द्वारा गोलू प्रजापति पुत्र करनसिंह प्रजापति निवासी जवाहर कॉलोनी वी.टी.आई. के पीछे शिवपुरी से हुई थी व शादी के कुछ वर्ष बाद ही पति गोलू शराब पी कर मेरे साथ मारपीट करने लगा।
बीते रोज 29 दिसंबर 24 को रात के समय जब मेरे पति द्वारा मुझ से शराब पीकर सटटे व जुआ के लिए पैसे व गहने मांगे करने लगे, जब मैंने देने से मना किया तो मारपीट कर मेरी बच्चीयों सहित मुझे घर से निकाल दिया गया।