शिवपुरीं। न्यायालय के बाहर गुरुवार की शाम एक महिला.पुरुष के बीच मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हुआ। बताया गया कि महिला.पुरुष पहले न्यायालय के अंदर गए और कुछ देर बाद कोर्ट से बाहर निकलने के उपरांत दोनों में पहले मुंहवाद और फिर जमकर हाथापाई हुई।
मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। बताया जा रहा है कि महिला रानी कुशवाह पुत्री हरिशंकर कुशवाह निवासी करौंदी है, जबकि पुरुष कोलारस के चंदौरिया का रहने वाला दुर्गेश कुशवाह है। दोनों रिश्ते में पति.पत्नी हैं और दोनों के बीच न्यायालय में तलाक का केस चल रहा है। इसी क्रम में दोनों कोर्ट में गए और वहां अपना पक्ष मजबूत करने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई।