SHIVPURI NEWS - घरेलू विवाद में पति ने पत्नी की काट दी कलाई, मामला दर्ज

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस घर के बाहर धूप सेंक रही पत्नी से पति का मामूली बातचीत में मुंह बंद हो गया। पत्नी को कमरे में ले जाकर पति ने सब्जी वाले चाकू से हमला कर दिया। पत्नी के बांये हाथ की कलाई कट गई। घटना संत फार्म कोलारस की है। कोलारस थाना पुलिस ने हमलावर पति के खिलाफ केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पास संत फार्म कोलारस निवासी गौरी उम्र 29 साल पत्नी संतोष पाल का कहना है कि रविवार की दोपहर 2 बजे घर के बाहर धूप में खड़ी थी। मेरा पति संतोष पाल आया और घरेलू बातों को लेकर गालियां देने लगा। गालियां देने से मना किया तो पति संतोष पाल मुझे बाहर से खींचकर कमरे में ले आया।

कमरे में रखा सब्जी काटने वाला चाकू उठाया मेरे बायें हाथ की कलाई में मारा, जिससे कलाई में चोट लगने खून बहने लगा। घटना के समय किराएदार संजय गोस्वामी की मां ने बीच बचाव कराया। पति ने धमकी दी कि मेरी रिपोर्ट करने थाने गई तो तुझे जिंदा जला दूंगा। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।