SHIVPURI NEWS - पारा लुढ़का,​ स्कूलों का अवकाश शुरू, सोमवार को खुलेंगे

Bhopal Samachar

शिवपुरी। म प्र के बढ़ती ठंड के कारण मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने बच्चों को ठंड राहत देने वाला कदम उठाया है। मप्र स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 दिसंबर को आदेश जारी किया है कि कक्षा 1 से 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे, इसके बाद 5 जनवरी को संडे की छुट्टी रहेगी, ऐसे में स्कूल सोमवार 6 जनवरी 2025 से खुलेंगे। शिवपुरी जिले में भी बरसात के बाद जैसे ही बादल विदा हुए वैसे ही शिवपुरी जिले का पारा पिछले 48 घंटे में पारा 9 डिग्री लुढक गया।
 
इस पारे के लुढ़कने के कारण कोहरे ने भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। शिवपुरी के देहात थाना क्षेत्र में एनएच-27 फोरलेन हाईवे पर नीम डांडा गांव के पास सोमवार सुबह कोहरे के कारण एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई। इस हादसे में कार में सवार झांसी में पदस्थ एसआई  का बेटा अरविंद सेंगर और कार चालक केशव मिश्रा उम्र 25 साल निवासी हरदोई (उ.प्र.) की मौत हो गई। वहीं, कार में सवार तीन अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें अनीता और अर्पिता नाम की महिलाएं शामिल हैं। घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है। 

पारे के लुढ़कने के कारण सर्दी पड़ने से एकाएक ठिठुरन बढ़ गई है। नया पश्चिमी विक्षोभ 4 जनवरी से सक्रिय होगा। इसलिए नए साल का आगाज कड़ाके की सर्दी से होने जा रहा है। शिवपुरी शहर का सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि दो दिन पहले शनिवार को अधिकतम पारा 19.8 डिग्री व न्यूनतम 16.9 डिग्री था। यानी 48 घंटे में रात के पारे में 9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। रविवार के तापमान से तुलना करें तो रात के पारे में 5.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट

मौसम केंद्र वैज्ञानिकों की मानें तो 4 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। 31 दिसंबर को शिवपुरी जिले का मौसम शुष्क रहेगा, जिससे तापमान में और गिरावट आ सकती है। वहीं सर्दियों को देखते हुए सरकार ने 31 दिसंबर से स्कूलों की सार्वजनिक छुट्टियां कर दी हैं जो 4 जनवरी तक रहेंगी। इस तरह बच्चों को सर्दी से राहत मिलेगी।