SHIVPURI NEWS - ठेकेदार शकील खान ने मेरे पति की जिंदगी खराब कर दी, जनसुनवाई में पहुंची

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला अपने परिवार के साथ शिकायत लेकर पहुंची कि मेरे पति को 2 माह पूर्व ठेकेदार व लाइनमैन अपने साथ ग्राम बेटरा पंचायत सिंघराई में बिना परमिशन के अवैध ट्रांसफार्मर रखवाने के खंभे पर चढवा दिया जिससे वह करंट लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो कर खंभे से नीचे गिर गया

जानकारी के अनुसार अफसाना बानो पत्नी शरीफ शाह निवासी माता का बीलवरा व हाल निवासी हाल निवासी कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास पुरानी शिवपुरी ने बताया कि मेरे पति विद्युत ठेकेदार शकील खान निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी के यहां डी.पी. का कार्य करता था।


बीते 29 अक्टूबर को ठेकेदार शकील खान ने मेरे पति को कोलारस की बेटरा पंचायत के सिंघराई गांव में बिना बिजली कंपनी के स्वीकृति के अवैध ट्रांसफार्मर रखवाने के लिए खंभे पर चढवा दिया। मोहन वाल्मीकि के खेत से गुजरी हाईशन लाइन से तार जोड़ते समय करंट लगा और मेरा पति नीचे गिर गए।

गंभीर रूप से घायल पति को प्राइवेट अस्पताल सिद्धीविनायक पोहरी रोड शिवपुरी में भर्ती कराया गया है जिसमें उनका इलाज हुआ है जिसमें उनकी रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हुई है वर्तमान में उनको छुट्टी कराकर घर पर ले आये है,फिलहाल मेरे पति चलने फिरने में असमर्थ है।

पीडिता का कहना था छोटी-छोटी तीन लड़कियां है जिनके भरण पोषण करने में काफी परेशानी हो रही है आर्थिक स्थिति खराब है परिवार में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं है,इस मामले की कोलारस थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की है।