SHIVPURI NEWS - शासकीय कार्यालयों की जमीन पर छोटे राजा का कब्जा, हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी नही हटा

Bhopal Samachar

नरवर। करैरा तहसील अंतर्गत नरवर ब्लाक की ग्राम पंचायत हथेड़ा में शासकीय स्कूल के खेल मैदान के लिए आरक्षित भूमि पर माफियाओं ने पक्के और अस्थाई कब्जे कर रखे हैं। उक्त अतिक्रमण को हटाने के लिए ग्रामीणों ने उच्च न्यायालय की शरण ली। उच्च न्यायालय ने जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।

इसके बावजूद उक्त शासकीय जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार अतिक्रमण हटाने के लिए एसडीएम से लेकर कलेक्टर तक ज्ञापन सौंप चुके हैं, परंतु आदेश पर अमल नहीं किया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शासकीय सर्वे नंबर 320,322,711 जिस पर छोटे राजा, भोगी राम, हरपाल सिंह, रामकृष्ण बघेल, बृजमोहन रावत एवं बहादुर बघेल निवासी ग्राम हथेड़ा तहसील नरवर द्वारा अवैध अतिक्रमण कर लिया है।

शासकीय रिकार्ड में उपरोक्त भूमि शासकीय आबादी गोठान एवं शासकीय स्कूल प्ले ग्राउंड, पंचायत भवन, धर्मशाला, शासकीय माध्यमिक विद्यालय हथेड़ा, उप स्वास्थ्य केंद्र हथेड़ा, आंगनबाड़ी शासकीय पहाड़ एवं खेल का मैदान एवं स्कूल हेतु सुरक्षित रखी गई है। हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद कई महीनों बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया है।