दिनारा। जिले के माइनिंग विभाग की टीम ने सोमवार की देर शाम माइनिंग की टीम ने ग्राम छितीपुर में एक रेत के फड़ पर छापा मारकर कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने फड़ संचालक का सिर्फ एक ट्रैक्टर जब्त किया, जबकि अन्य मशीनरी वहीं छोड़ गए।
इस मामले में एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है, जिसमें फड़ संचालक अधिकारियों से यह कहता हुआ नजर आ रहा है कि अगर आप कापरेट करोगे तो हम आपसे बाहर (आप जैसा कहोगे वैसा ही करेंगे) नहीं जाएंगे। हालांकि कार्रवाई के दौरान माइनिंग टीम में शामिल अधिकारी द्वारा डीलिंग संबंधी आरोपों को नकार दिया गया है।
आपको ट्रैक्टर चाहिए तो ले जाओ...
जानकारी के अनुसार छितीपुर निवासी गोविंद सिंह चौहान गांव में अवैध रूप से फड़ लगाकर रेत का कारोबार करता है। सोमवार की देर शाम माइनिंग की टीम ने उसके फड़ पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उसने टीम को कार्रवाई करने से रोकते हुए कहा कि अगर आप हमें कापरेट
फड़ संचालक टीम से कह रहा है कि आप हमें कापरेट करोगे
करोगे तो हम आपसे बाहर नहीं जाएंगे। आपको ट्रैक्टर चाहिए तो ट्रैक्टर ले जाओ। छापा मार दल पर आरोप लगाया जा रहा है कि टीम ने वहां से सिर्फ एक ट्रैक्टर फड़ संचालक की सहमति से जब्त किया है, जबकि जेसीबी को वहीं छोड़ दिया गया।
तव तक फड़ संचालक ने मशीन ताले में बंद कर ली थी
इस संबंध में कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल माइनिंग इंस्पेक्टर सोनू श्रीवास का कहना है कि हमने कार्रवाई के लिए पुलिस को फोन लगाया था, परंतु पुलिस देर से पहुंची। इसी दौरान फड़ संचालक ने मशीन ताले में बंद कर दी।
हम किसी तरह एक ड्राइवर की व्यवस्था करके ट्रैक्टर-ट्राली जब्त कर पाए। अब किसी से झगड़ा करके उसके घर के अंदर ताले में रखी मशीन को कैसे जब्त कर पाते। डीलिंग संबंधी आरोप पूर्णतः निराधार हैं।