SHIVPURI NEWS - सुजाता मिक्सी के डिब्बे में करोडो रूपए, मीडिया को देखकर फरार हुई शिफ्ट कार

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास रजिस्ट्रार ऑफिस के समीप एक शिफ्ट कार में रखे सुजाता मिक्सी के डिब्बे में रखे करोडो रूपए वाला वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि एक सफेद कलर की शिफ्ट कार (MP07ZP9074) रजिस्ट्रार ऑफिस के पास आज दोपहर 2 बजे के लगभग खडी थी,इस कार से 3 सरदार उतरे और कार की डिग्गी को निकाला तो उसमें सुजाता मिक्सी के डिब्बे में नोटों के बंडल रखे,कार से उतरे लोगों ने इस मिक्सी के डिब्बे को निकाल देता तो उसमें 500-500 के नोटो के बंडल रखे थे,तभी इस कार पर वहां पर खडे मीडियाकर्मी की नजर पड़ गए और वह इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करने लगा।

यह लोग मीडिया के लोगों को देखकर चौक गये कि यह क्या हो गया, और वहां से डिग्गी को लगाकर तुरंत ही गाड़ी में बैठकर फरार हो गये। तभी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई। अब इस कार में रखे करोडो रूपए की बात शहर में चर्चा का विषय बनी है कि इस कार में रखे रुपए किसके थे और किसलिए यहां लाए गए थे।