शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में अवैध उत्खनन का कवरेज करने गए पत्रकार देवेन्द्र समाधिया पर हमला किया गया,उनकी गाड़ी की चाबी छीन ली गई और अवैध कवरेज को रोका गया,हालांकि इस इस मामले में सिटी कोतवाली पुलिस ने दो नाम दर्ज लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,लेकिन इस घटना से यह सिद्ध हो गया कि शिवपुरी सिटी सीमा में लाल मुरम का अवैध उत्खनन दिन दहाडे चल रहा है,जिले का खनिज विभाग केवल भ्रष्टाचार का खनन कर रहा हैं यहां भाजपा के नेताओं की भी पोल खुल गई जो अवैध उत्खनन के खिलाफ बयान देते है।
जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले फतेहपुर क्षेत्र में शिवपुरी पब्लिक स्कूल के पीछे मुक्तिधाम के पास पिछले कई दिनो से अवैध उत्खनन चल रहा है। इस उत्खनन की खबरे भी मीडिया में प्रकाशित हो चुकी है। आज शुक्रवार की सुबह लगभग पौने बजे पत्रकार देवेन्द्र समाधिया अपने बेटे को फतेहपुर पर स्थित हॉलीवर्डस स्कूल छोड़ने के लिए गए थे।
पत्रकार देवेन्द्र समाधिया ने बताया कि जब वह अपने बेटे को स्कूल छोड़कर वापस आ रहे थे,उस समय उन्होने देखा कि पुलिस लाइन के पीछे से लगातार मुरम से भरे ट्रैक्टर निकल रहे है,यह देवेन्द्र समाधिया को ज्ञात था कि इस क्षेत्र में कोई विधिवत लाल मुरम की स्वीकृत खदान नहीं है,वह इस उत्खनन को देखने के लिए चले गए।
वहां जाकर देखा कि कुछ मजदूर लाल मुरम की खुदाई कर ट्रेक्टर भर रहे थे,वहां जाकर देबू समाधिया ने पूछा कि आप यह किसके लिए खुदाई कर रहे है तो मजदूरों से बताया कि वह गजराज रावत के लिए काम कर रहे हैं इतना पूछकर देवेन्द्र समाधिया वहां से चल दिए।
बताया जा रहा है कि पत्रकार देवेन्द्र समाधिया सरस्वती विदया पीठ स्कूल के सामने पहुंचे थे,उसी समय बाइक से दो युवक आए और गाड़ी का रास्ता रोक लिया,अभद्रता करने लगे और मारपीट पर उतारू हो गए और बंधक बनाने का प्रयास किया। देवू की बाइक की गाडी की चाबी छीन ली,देवू ने गजराज राव की इस हरकत का विरोध किया तो जान से मारने की धमकी देने लगे
लेकिन यह घटना बीच सड़क पर हो रही थी इस कारण वह भीड़ जुट गई इसलिए गजराज रावत और उसका साथी वहां से फरार हो गए। अगर भीड एकत्रित नही होती तो आज कोई भी बड़ी घटना हो सकती थी। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में आरोपी गजराज रावत और उसके एक साथी पर मामला दर्ज कर लिया है।
शहर में अवैध उत्खनन जोरो पर
शिवपुरी शहर के समीप सीमा क्षेत्र में लाल मुरम का उत्खनन दिन दहाडे किया जा रहा है। भाजपा के नेता लगातार बयान देते है कि अवैध उत्खनन किसी भी हाल में नही होने दिया जाएगा लेकिन लगातार अवैध उत्खनन की खबरें प्रकाशित हो रही है,लगातार मामले सामने आ रहे है। इस उत्खनन से यह सिद्ध हो गया कि शिवपुरी जिले का उत्खनन विभाग केवल भ्रष्टाचार का खनन कर रहा है।