शिवपुरी। दून पब्लिक स्कूल में आयोजित नववर्ष के कार्यक्रम में छात्रों द्वारा कव्वाली के माध्यम से प्रस्तुत हास्य व्यंग ने मोबाइल, सोशल मीडिया की उपयोगिता एवं कमियों को उजागर करते हुए तथा स्कूल, किताब व ज्ञान के महत्व को प्रतिपादित करते हुए देशभक्त नेक इंसान बनने का संदेश दिया । छात्र छात्राओं की प्रस्तुति एवं अभिनय कला ने दर्शकों का मन प्रसन्न कर दिया। छात्र छात्राओं ने नव वर्ष 2025 के आगमन पर नए संकल्प से नए भारत के निर्माण विषय पर केंद्रित नृत्य,नाटिका, गीत, कव्वाली प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर दून पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा वर्ष भर अlपने कड़ी मेहनत की है अनुशासन का पालन भी किया है जो तरक्की के लिए जरूरी है आप नए साल में सशक्त संपन्न व आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करें।
दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खान ने आर्थिक रूप से सबल, स्किल्ड एवं विकसित भारत के निर्माण में यथा योग्य भूमिका निर्वहन करने की बात कही। साल 2024 में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सील्ड, मेडल देकर सम्मानित किया गया।
संगीत शिक्षक मुजाहिद खान के मार्गदर्शन में स्कूल बैंड की प्रस्तुति के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अपेक्षा शर्मा ने किया । इस अवसर पर अखलाक खान, स्कूल मैनेजर अभिषेक शर्मा, स्पोर्ट्स कोच समी खान सहित समस्त स्टाफ ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की।