दिनारा। करैरा के दिनारा कस्बे में शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डामरौन कलां के शिक्षकों ने दिनारा थाने में आवेदन देकर प्रभारी प्राचार्या के पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिक्षकों को कहना है उन्हें साथ आए दिन गाली-गलौज की जाती है और जब वह थाने में शिकायत करने की बात कहते है तो हाथ पैर काटने सहित जान से मारने की धमकी दी जाती है। पुलिस ने आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल डामरौनकलां के शिक्षक दिनेश कुमार झा, धीरेंद्र कुमार, परशुराम सिंह, चंद्रभान जाटव, मंजू गुप्ता, संतोष शर्मा और राकेश ने दिनारा थाने में आवेदन देर शिकायत करते हुए कहा कि स्कूल प्रभारी प्राचार्य के पति राम अवतार यादव द्वारा स्कूल आकर आए दिन गाली गलौज देकर धमकाया जाता है। शिक्षकों को कहना है कि 2 दिसंबर को दोपहर करीब 12 बजे राम अवतार यादव नल फिटिंग करवाने के बहाने स्कूल में आए और हमारे साथ आफिस में गाली देकर अभद्रता करने लगे जब हमने थाने में जाकर शिकायत की बात कही तो हाथ पैर काटने एवं जान से मारने की धमकी दी गई।
हम जब थाने में शिकायत करने निकले तो स्कूल से करीब 1 किमी दूर शिक्षक दिनेश कुमार झा और संतोष शर्मा के गिरेबां पकड़कर हिलाया और पुनः गाली गलौज करते हुए धमकी दी। प्राचार्य के सहारे हम पर किसी भी विभागीय कार्रवाई, झूठे केस में फसाने या महिला छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है।