SHIVPURI NEWS - पिछोर-खनियाधाना सडक पर रोड एक्सीडेंट में रूपेश की मौत

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में आने वाले पिछोर-खनियाधाना रोड पर बदनपुर गांव के पास बाइक सवार दो युवकों में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर से ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है। पुलिस केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

रूपेश उम्र 32 साल पुत्र प्रकाश लोधी व आकाश जैन निवासीगण बामौरकलां सोमवार की शाम खनियाधाना से बाइक पर सवार होकर अपने गांव बामौरकलां जा रहे थे। शाम करीब 7 बजे जैसे ही दोनों बाइक सवार बदनपुर गांव के पास पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

दुर्घटना में घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए पिछोर अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने रूपेश लोधी को मृत घोषित कर दिया। वही आकाश का इलाज जारी है। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी।