SHIVPURI NEWS - निजी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं की हो सकेगी नि:शुल्क सोनोग्राफी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में परीक्षण कराने वाली गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच अब प्राइवेट सेंटरों पर भी नि शुल्क हो सकेगी। इसके लिए प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर के संचालकों द्वारा शुक्रवार को कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में आयोजित बैठक के दौरान सहमति प्रदान कर दी गई है।

सेंटरों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऑनलाइन 500 रुपये का भुगतान प्रत्येक गर्भवती के परीक्षण के बदले किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि पीसीपीएनडीटी जिला सलाहकार समिति की बैठक में जिला अस्पताल व मेडिकल कालेज शिवपुरी में सोनोग्राफी की सुविधा को लेकर हुए विचार विमर्श के दौरान सदस्य आलोक एम इन्दौरिया द्वारा निजी सेंटरों पर गर्भवती महिलाओं की जांच कराए जाने का सुझाव रखा गया था।


पीसीपीएंडीटी एक्ट की बैठक में निर्णय के बाद शुक्रवार को प्राइवेट सोनोग्राफी सेंटर संचालकों के साथ बैठक में 500 रुपये प्रति सोनोग्राफी भुगतान पर जताई गई सहमति।  जिससे गर्भवती महिलाओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इस पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व कार्यक्रम के तहत हर माह 9 व 25 तारीख को आयोजित क्लिनिक में परीक्षण कराने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर परीक्षण कराए जाने के लिए निजी सेंटरों के संचालकों से सहमति लेने की प्रस्ताव पारित किया गया था।

इसी क्रम में आज मुख्य
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋपीश्वर की अध्यक्षता में निजी सोनोग्राफी सेंटरों के संचालकों को बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सांई डायग्नोस्टिक, शिवा इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक, अरिहंत अल्ट्रा सोनोग्राफी सेंटर, दिव्यांश डायग्नोस्टिक सेंटर, कल्पना एक्सरे द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच करने पर सहमति व्यक्त की है।

इन्हें शासन को ओर से ऑनलाइन 500 रुपये का भुगतान ऐसी गर्भवती महिला की सोनोग्राफी की जांच करने पर प्रदाय किया जाएगा जिससे माह की 9 व 25 तारीख को पीएसएमए के तहत परीक्षण कराया हो और शासकीय चिकित्सक ने जांच कराने का सुझाव दिया हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. संजय ऋपीश्वर ने बताया कि इससे गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी जांच कराए जाना आसान हो जाएगा।