शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा में आज मुख्य चौराहे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अंबेडकर पर दिए बयान के विरोध में कांग्रेस,आदिवासी समाज, भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया।
जानकारी के अनुसार बीते 17 दिसंबर 2024 को गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में कह दिया था कि मान्यवर अभी एक फैशन हो गया है। अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर....इतना नाम अगर भगवान का लेते, तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।
अमित शाह के इसी वयान को लेकर पोहरी क्षेत्र के मुख्य चौराहे पर कांग्रेस,आदिवासी समाज, भीम आर्मी ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया व गृहमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व गृह मंत्री से माफी मांगने सहित इस्तीफे की मांग की गई।
तथा इस दौरान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष आफाक अंसारी,भीम आर्मी के अध्यक्ष वकील चौधरी एवं आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष रामअवतार आदिवासी ने कहा कि अमित शाह ने गलत बयान देकर बाबा साहब का अपमान किया है वह भूल गए कि संसद में वह गलत बयान दे रहे है वह पद भगवान ने नहीं बल्कि डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान ने दिया है। उन्हें अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए आज भाजपा बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान को मानने को मंजूर नहीं है। देश संविधान से चलेगा ना कि संघ के विधान से, ग्रह मंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए।