SHIVPURI NEWS - गणेश होटल के कर्मचारी को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में गुना- शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर बदरवास थाना क्षेत्र के दीघोद गांव के पास सोमवार की रात करीब 8:30 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों में टक्कर मार दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदरवास फोरलेन हाईवे पर स्थित गणेश होटल पर काम करने वाले कर्मचारी पहलवान परिहार और कल्ला उर्फ दुर्गेश यादव निवासी इंद्रा कॉलोनी सोमवार को किसी काम से बदरवास आए थे इसके बाद वह बाइक पर सवार होकर वापस होटल पर लौट रहे थे।

बाइक सवार दोनों जैसे ही रात करीब 8:30 बजे दीघोद गांव के पास फोरलेन हाईवे पर पहुंचे तो अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार 32 वर्षीय कल्ला उर्फ दुर्गेश यादव को मृत घोषित कर दिया जबकि पहलवान परिहार को गंभीर हालत के चलते शिवपुरी रेफर कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।