शिवपुरी | शहर की कक्षा 10 में पढ़ने वाली दो छात्राओं वंशिका रावत और मुस्कान वर्मा ने जबलपुर में आयोजित हुए स्टेट योग ओलंपियाड में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से नेशनल ओलिंपियाड का टिकट पक्का कर लिया। खास बात यह है कि वंशिका जहां नटराज आसन में सर्वश्रेष्ठ हैं वहीं मुस्कान के हैंडस्टैंड आसान का कोई मुकाबला नहीं है। अब दोनों खिलाड़ी नेशनल योग ओलंपियाड की तैयारी में जुट गई हैं। दोनों खिलाड़ियों के कोच मनीष राठौड़ ने बताया कि वंशिका रावत उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 10वीं की छात्रा हैं वहीं मुस्कान वर्मा भी कक्षा 10वीं की छात्रा हैं।
दोनों ने 16 वर्ष आयु वर्ग में स्टेट योग ओलंपियाड में भागीदारी की इस प्रतियोगिता में सिर्फ शासकीय स्कूल ही भागीदारी कर सकते हैं। प्रस्तुतीकरण के दौरान वंशिका रावत का जहां नटराज आसन सबसे लोकप्रिय रहा। वहीं मुस्कान वर्मा का हँडस्टैंड आसान सर्वाधिक सराहा गया हालांकि इस दौरान 6 आसान और चार प्राणायाम प्रतिभागी को करके दिखाने होते हैं और संपूर्ण प्रदर्शन के आधार पर ही मेडल का चयन होता है निर्णायक होने वंशिका और मुस्कान के सभी आसन सर्वश्रेष्ठ पाए और वह सिल्वर मेडल के लिए चयनित हुई। आप जून में आयोजित होने वाले नेशनल योग ओलंपियाड में शामिल होंगी।
14 वर्ष बालक वर्ग ने कांस्य, 16 वर्ष बालक-बालिका में रजत पदक
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय योग ओलिंपियाड प्रतियोगिता में जिले से 7 छात्र-छात्राओं ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व किया। ग्वालियर संभाग की वह टीम, दल प्रबंधक अनिल मलावरिया, योग कोच मनीष राठौर और प्रांजुल कटारे के साथ जबलपुर प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से 7 संभागों ने भाग लिया।
ग्वालियर संभाग की टीम ने आश्चर्यजनक प्रदर्शन
करते हुए 14 वर्ष बालक वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक और 16 वर्ष बालक-बालिका वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक जीता। मेडल जीतने पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्र शेखर बेमटे, पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी महेंद्र सिंह तोमर, जिला योग प्रभारी जेपी शर्मा, मंगलम सचिव राजेंद्र मजेजी, योग गुरु रघुवीर पाराशर ने खुशी जाहिर की।