SHIVPURI NEWS -पुष्पा पर लोहे के सरिये से बार,गालियां देने से किया था मना

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है। जहां फिजिकल थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि घर के पास रहने वाले दो युवक हमारे घर के सामने आपस में लड़ रहे थे तभी मेरे सास ससुर ने घर के आगे लड़ाई व गालियां देने से मना किया तो हमारे साथ मारपीट कर दी।

जानकारी के अनुसार कोमल शाक्य पत्नी छोटा शाक्य निवासी घोसीपुरा ने बताया कि कल शुक्रवार रात 9 बजे के समय घर के पास रहने वाले लल्ला शाक्य व लखन शाक्य पुत्र प्रेम शाक्य आपस में गाली गलौंच कर लड रहे थे मेरी सास पुष्पा कोली घर का माहौल खराब होने के कारण घर के सामने गाली गलौज करने से मना किया तो वह मेरी सास पुष्पा व ननद आरती को गालियां देने लगे जब मेरे ससुर गोपी शाक्य ने गाली देने से मना किया।

तो ससुर पर लोहे के सरिये से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गये तथा बिच बचाव करने पर हमारे साथ भी मारपीट कर दी जिसके बाद फिजिकल थाने में इसकी शिकायत दर्ज की तो थाने से वापस लौटते समय रास्ते में रोककर कहा शिकायत वापस नहीं ली तो तुम्हें जान से मार देगें या झूठे केस में फसा दिया जायेंगा।