शिवपुरी। शिवपुरी के हृदय स्थल माधव चौक पर भीम आर्मी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जो कि अमित शाह के आपत्तिजनक बयान से रुष्ट होकर शिवपुरी भीम आर्मी रोड पर आकर धरना प्रदर्शन कर रही है जिसमें अमित शाह के पुतले को दहन करने के लिए लेकर आए थे तभी पुलिस ने अमित शाह के पुतले को अपने कब्जे में कर लिया जिस पर भीम आर्मी और अधिक आक्रोश में आकर माधव चौक पर धरना प्रदर्शन जारी रखे हुए है।
वही इसी तारतम्य में फतेहपुर चौराहा स्थित अंबेडकर पार्क में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर मौन प्रदर्शन कर विरोध किया जा रहा है जो कि शहर में कुछ समय बाद शहर में मौन प्रदर्शन कर रैली निकालकर, माधव चौक चौराहा पर रैली का समापन करेंगे , समापन करते हुए अमित शाह के इस्तीफा देने की मांग करेंगे।