SHIVPURI NEWS - बागेश्वर धाम के पीठेश्वर की कथा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने की एडवाइजरी जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। करैरा में आज सोमवार दोपहर से श्रीमद भागवत कथा का कार्यक्रम का श्रीगणेश हो गया है। बागेश्वर धाम के पीठेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इस श्रीमद भागवत कथा में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु पहुंचने का अनुमान लगाया गया है। इस कारण ही प्रशासन और समिति ने इस विशाल भीड़ को संभालने का प्रबंध किया है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने आज सोशल पर आकर इस कार्यक्रम की एडवाइजरी भी जारी की है। 

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि करैरा में 5 बडे बडे पार्किंग स्थल बनाए गए है। श्रद्धालुओं से अपील कि वह जिस दिशा से करैरा में प्रवेश कर रहे है उसी दिशा में स्थित पार्किंग का प्रयोग करै।

करैरा में भव्य कथा बागेश्वर महाराज की पिछले कई सप्ताह से इसकी तैयारियां चल रही हैं। आयोजक मंडल व जनप्रतिनिधि व पुलिस प्रशासन भी इसमें सहायता कर रहे हैं। सभी जनमानस से हैं कि इस कथा में बच्चे व महिलाएं कई राज्यों से भी आते हैं अगर कहीं कोई भी बच्चा वहां खो जाता हैं तो वह वहां खोया पाया केंद्र बनाया गया हैं तो मानवता का परीक्षा देते हुए उन बच्चों व महिलाओं को खोया पाया केंद्र पर ले जाएं और उन्हें उनके परिवार से मिलाया जा सके।

तीसरा हमारा अनुरोध है कि अगर किसी का भी स्वास्थ्य खराब हो जाता हैं तो उसे इग्नोर ना करें। तत्काल वहां उपस्थित मेडिकल टीम सूचना दे। हर संभव वहां से मदद की जायेगी। क्योंकि श्री बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा की जा रही भागवत कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु वहां पहुंचेगे। इसलिए सभी से अनुरोध हैं कि जितना हो सके,पब्लिक व्यवस्था बनाने के लिए समिति और प्रशासन का सहयोग करे।