SHIVPURI NEWS - पुलिस अगर समय पर पहुंचती तो बच जाती महिला की जान, भीम आर्मी का प्रदर्शन

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर शिवपुरी जिले के कोलारस थाना अंतर्गत आने वाले जगतपुर चौराहे से मिल रही हैं जहां बीती शाम एक पुरुष और एक महिला बाइक पर सवार होकर समूह के काम से जा रहे थे तभी एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया जा रहा हैं इस घटना को लेकर आज महिला के परिजनों ने उसका शव रखकर जगतपुर चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर दिया।

जानकारी के अनुसार मामला शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र का है, जहां पूरण खेड़ी टोल टैक्स से पहले एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जहां पुलिस को भी तत्काल सूचना दी गई लेकिन पुलिस भी समय पर नहीं पहुंची और घायल महिला की मौके पर मौत हो गई। जिसके विरोध में भीम आर्मी ने कोलारस जगतपुर चौराहे पर महिला का शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसमें सीडीएम द्वारा आश्वासन दिया गया कि आपको न्याय जरूर मिलेगा, लेकिन वहीं पीड़िता के परिवार के साथ मौजूद भीम आर्मी द्वारा 25 लाख रुपए की मांग के साथ पुलिस की तानाशाही पर पाबंदी लगाने की मांग की।

ग्राम झाड़ेला निवासी सविता जाटव पत्नी हरगोविंद जाटव और गुना जिले के ग्राम जमरा निवासी सुरेश रघुवंशी उम्र 48 साल पुत्र दलीप सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है। पूरनखेड़ी गांव में मंदिर के सामने अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। एंबुलेंस दोनों को कोलारस अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों समूह का पैसा निकालने शिवपुरी आए थे। लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।

दोनों के परिजन एक दूसरे को नहीं जानते हैं

दुर्घटना के बाद दोनों मृतकों के परिजनों ने एक दूसरे को पहचानने से इनकार कर दिया हैं। मृतिका सविता के पति हरगोविंद जाटव का कहना है कि उसकी पत्नी सुबह समूह के काम से कोलारस स्थित घर से अकेले निकली थी।

इसके बाद उसे शिवपुरी में बेटी के नवजात बच्चे को देखने जाना था। वह सविता के सविता हादसे में मारे गए सुरेश को नहीं जानते हैं। वहीं, सुरेश के परिजनों ने भी महिला को पहचानने से इनकार कर दिया हैं। बता दें कि लुकवासा चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।