शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप मे मनाती है,लेकिन इस बार अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष है इस कारण पूरे साल सुशासन वर्ष मनाने का ऐलान किया है,सुशासन दिवस का एक प्रेस नोट भी एक भाजपा ने जारी किया है,वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन होगा,सेवा भाव से भाजपा के लोग जनता में जाऐगें,लेकिन सवाल है कि भाजपा सरकार में किसी व्यक्ति के लिए न्याय ना मिलना भी सुशासन की श्रेणी में आता है क्या।
मामला यहां से समझने का प्रयास कीजिए
कहानी पिछले डेढ़ साल से चल रही है। एक व्यक्ति न्याय के लिए उस हर चोखट पर गया जहां से उसे न्याय की उम्मीद थी लेकिन उसे न्याय नहीं मिला,अब भाजपा के नामरूपी सुशासन वर्ष के श्रीगणेश होने के मात्र 3 दिन शेष है,उसे इस सुशासन वर्ष में न्याय मिलेगा कि नहीं अगर इस व्यक्ति को न्याय मिलता है तो माना जाएगा की यह भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओ ने एक सच्ची श्रद्धांजलि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी है।
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली थोक सब्जी मंडी में सालो से व्यापार कर रहे एक व्यापारी ने अपने पार्टनर व्यापारी को मारपीट कर उसे दुकान से बेदखल कर दिया और पूरी दुकान पर कब्जा कर लिया। पीड़ित ने बताया कि पार्टनर व्यापारी ने उसके साथ मारपीट करते हुए धार्मिक गाली गलौज कर झूठा पैसे लेने का आरोप लगाते हुए उसे दुकान से जबरन बेदखल कर कर लिया है
शिवपुरी शहर के कमला जी ए,बी. रोड पर रहने वाले तरुण भुगड़ा पुत्र स्व. जोगराज भुगड्डा ने बताया कि सालों से मेरे पिता स्व. जोगराज भुगडा और मुन्ना खान सब्जी मंडी शिवपुरी में पार्टनरी से मुत्रा जोगराज आलू एण्ड कम्पनी, के नाम से थोक सब्जी की दुकान संचालित करते आ रहे थे। लेकिन दिनांक 27.9.2023 को मुन्ना खान के पुत्र इरशाद राइन निवासी इन्द्रा नगर निवासी ने उसकी मारपीट कर दुकान से भागा दिया और पूरी दुकान पर कब्जा कर लिया।
कोतवाली पुलिस ने आदम चेक काट दिया
इस मामले को लेकर तरुण कोतवाली गए तो कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं करते हुए आदम चेक काट दिया। 15 महीने में कोतवाली के कई चक्कर लगाने के बाद भी न्याय नहीं मिला।
महाराज के पीए सहित कई नेताओ से गुहार
पीड़ित ने बताया कि इस मामले को लेकर व्यक्ति तौर पर बजरंग दल व सिंधिया के पीए से भी मुलाकात हुई उन्होंने कोतवाली पुलिस को मामले में कार्यवाही करने के लिए कहा था। लेकिन उस समय पुलिस ने आश्वासन दे दिया था कि कार्यवाही करेगें लेकिन अभी तक वह अपने लिए न्याय के लिए भटक रहा है।
एसडीएम उमेश कौरव ने दिए आधी दुकान करने के ओदश
तरुण मुगड़ा ने बताया कि जब मेरे द्वारा एसडीएम शिवपुरी उमेश कौरव से इस मामले की शिकायत की गई भी तो एसडीएम ने मौके पर जा कर करीब 30 फीट की दुकान को आधा आधा कराने के निर्देश मंडी सचिव को दिए थे लेकिन दूसरे दिन जब मंडी सचिव से संपर्क किया गया तो मंडी सचिव ने अपना फोन बंद कर लिया।
जब दिन भर इंतजार व फोन करने के बाद भी कुछ नहीं हुआ तो निराश होकर घर लौटना पढ़ा लेकिन इसके बाद जब एसडीएम कार्यालय पहुंचें तो वहा पहले से ही उसके कई आदमी कार्यालय में बैठे मिले और फिर आज दिनांक तक कोई न्याय नहीं मिला।
कुल मिलाकर डेढ़ साल से न्याय नहीं मिला
तरुण भोगडा को दुकान से भगा दिया गया,एक युवक को बेरोजगार कर दिया,इस कारण युवक तनाव में और उसका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। लेकिन उसका न्याय नहीं मिला है केवल आश्वासन मिले है। अब भाजपा सुशाासन वर्ष का श्रीगणेश कर रही है। भाजपा को इस मामले को अपनी निगरानी में सुशासन दिवस के पहले ही दिन निगरानी में लेना चाहिए इस युवक को न्याय सबसे पहले भाजपा के नेताओं ओर पदाधिकारियों को दिलाना चाहिए,इस व्यक्ति को न्याय दिलाना ही भाजपा का सुशासन वर्ष की सफलता का पहला मामला होगा। अब देखना होगा कि भाजपा के नेता इस खबर को पढ़ कर इस मामले को कितने गंभीरता से लेते है।