शिवपुरी। विधानसभा चुनाव से पूर्व पिछोर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के दौरान 21 अगस्त 2023 को प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने शिवराज सिंह ने पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की थी,साथ में यह भी कहा था कि आप पिछोर से भाजपा का विधायक चुनकर विधानसभा में भेजे में पिछोर को जिला बनाने का वादा करता हूं,पिछोर की जनता ने कांग्रेस के गढ़ में भाजपा का परचम लहरा दिया।
भाजपा की सरकार प्रदेश में है और भारतीय जनता पार्टी के पिछोर विधानसभा के विधायक प्रीतम लोधी का जिला बनाने से संबंधित जवाब विधानसभा में देने से टाल रही है।
पहले पढ़िए क्या सवाल किया है विधायक ने
विषयः- पिछोर को जिला बनाने की घोषणा के संबंध में। क्या- मुख्यमंत्री मंत्री महोदय यह बताने की कृपा करेंगे कि
(क) क्या यह सही है कि दिनांक 21 अगस्त 2023 को पिछोर में आयोजित मुख्यमंत्री लाड़ी बहना सम्मेलन के दौरान प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पिछोर को जिला बनाने की घोषणा की गई थी? क्या कलेक्टर शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा से शासन / मुख्यमंत्री कार्यालय को अवगत कराया था ? यदि नहीं तो क्यों ? इस संबंध में कलेक्टर शिवपुरी द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय / सामान्य प्रशासन विभाग से किये गए पत्राचार की प्रति उपलब्ध करावें।
(ख) प्रशांश 'क' उल्लेखित घोषणा मुख्यमंत्री कार्यालय में कब दर्ज की गई थी और कब और क्यों विलोपित की गई?
(ग) वर्तमान में प्रदेश सरकार पिछोर को जिला बनाने हेतु क्या प्रयास / प्रक्रिया कर रहा है ? बतावें।
जानकारी मिल रही है कि पिछोर को जिला बनाने की प्रक्रिया में तीन बार विधानसभा में प्रश्न लगाया है लेकिन सरकारी पिछले 3 बार से इस प्रश्न का जवाब देने से बच रही हैं। पिछोर में भारतीय जनता पार्टी की जीत से और प्रदेश में सरकार बन जाने के कारण पिछोर विधानसभा के लोगो को लग रहा था कि अब जल्द ही पिछोर जिला बन जाएगा,लेकिन सरकार के इस प्रकार के रवैये से लगता है कि पिछोर के जनमानस को पिछोर के जिला घोषित होने में लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।