शिवपुरी। बच्चे प्रतिदिन स्कूल आए और स्वस्थ रहे इस कारण सरकारी स्कूलों में शासन के द्वारा मध्यान्ह भोजन शुरू किया गया था,लेकिन इस योजना में नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार होने के कारण स्कूलों में इस योजना में घोटाला किया जा रहा है।
जिले के सैकड़ों स्कूलों में मध्याह्न भोजन के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। इसी क्रम में कोलारस जनपद की ग्राम पंचायत गुड़ा अंतर्गत शाप्रावि गिलगवां में स्व-सहायता समूह द्वारा दोयम दर्जे का मध्याह्न भोजन बच्चों को दिया जाता है। हालात इतने खराब हैं कि बच्चे इस मध्याह्न भोजन को खाने तक के लिए तैयार नहीं हैं।
इसी के चलते वह रोजना मध्याह्न भोजन को वापस लौटा देते हैं। शनिवार को स्व-सहायता समूह के कर्ताधर्ता जब स्कूल में मध्याह्न भोजन लेकर पहुंचे तो आमजन ने स्व-सहायता समूह के कर्ताधर्ताओं से मध्याह्न भोजन दिखाने की मांग की। समूह द्वारा जब बच्चों को दिया जाने वाला पौष्टिक भोजन चेक किया गया तो सब्जी में से आलू गायब थे और रोटियां कच्ची थीं। जब मध्याह्न भोजन लाने वाले कर्मचारियों से इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि चूल्हे पर ऐसी ही रोटियां सिकती हैं ही हो जाती है।
बच्चे घर से लाते हैं खाना
इस संबंध में जब स्कूल के बच्चों से बात की गई तो स्वाति, जाह्नवी सहित कई बच्चों का कहना था कि स्व-सहायता समूह द्वारा इतना खराब खाना लाया जाता है कि उसे वह खा ही नहीं पाते हैं। यही कारण है कि वह हर रोज अपने घर से ही खाना लेकर आते हैं। समूह द्वारा लाई जाने वाली रोटी और सब्जी बहुत खराब होती है।
इनका कहना है
शाप्रावि गिलगवां में बच्चे आते हैं, बहुत कम हमें भुगतान भी कम मिलता है, इसलिए वहां तो बस चल रहा है। इसके बावजूद हम बेहतर खाना मुहैया कराने का प्रयास कर रहे हैं।
सतीश भार्गव, समूह संचालक ।
समूह हटवाने की कार्यवाही करेगें
मैं इस मामले में बीआरसीसी से जांच करवा लेता हूं। अगर वस्तु स्थिति इस तरह की है तो हम निश्चित तौर पर समूह को हटवाने की कार्रवाई करेंगे। राहुल भार्गव बीईओ कोलारस ।