SHIVPURI NEWS - शहर में अघोषित बिजली कटौती, सुबह से ही लाइट गायब

Bhopal Samachar

शिवपुरी। बिजली कंपनी ने अघोषित बिजली कटौती शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों से हर रोज सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक बिजली बिना किसी सूचना के गायब हो जाती है। ऐसे में हर रोज सुबह अपने दैनिक कार्यो को समय पर पूरा नहीं कर पाते। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों का तर्क है कि सुबह के समय लोड अधिक होने के कारण यह खराब स्थिति बन जाती है।

पिछले 10 दिनों से सिटी के फिजिकल रोड, संजय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी, सुभाष कॉलोनी, कमलागंज समेत पिछली विभिन्न जगहों पर सुबह 6 बजे से बिजली गुल हो जाती है और फिर रात 11 बजे के बाद ही आती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली गुल होने से सुबह-सुबह पानी की व्यवस्था नहीं होती है और जो बिजली से संबंधित काम करते हैं, वह भी नहीं होती है और उन्हें परेशान किया जाता है।

नाम न छापने की शर्त पर बिजली कंपनी से जुड़े कर्मचारियों ने बताया कि जिन इलाकों में सुबह से ही बिजली गुल होती है वहां पर ज्यादातर लोग बिजली की चोरी से हीटर और गर्म पानी करने के लिए चोरी की बिजली चलाते है,ठंड में बिजली की चोरी होती है। इस कारण ही सुबह ही होते ही बिजली काटने को कहा जाता है।  

कल सुबह बिजली गुल से हो रही परेशानी

पिछले कुछ दिनों से हर रोज सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली कट कर दी जाती है। बिजली न होने के कारण हम लोग पानी तक नहीं भर पाते हैं। साथ ही मोबाइल चार्जर से लेकर अन्य कार्यो में भी परेशानी होती है। फोन फ़ोन हैं तो बिजली कंपनी से जिमदार मुख्तार जवाब नहीं देते।
मदनलाल गोयल, सुभाष कॉलोनी

कोई बिजली कटौती नहीं है. सर्दी के मौसम में सुबह के समय लोड अधिक हो जाता है। इससे लाइन में फाल्ट हो जाते है। लोड कम होने पर बिजली चालू हो जाती है। यह समस्या सर्दी के मौसम में ही आती है।  
इंद्रपाल बघेल, एई मप्र विद्युत वितरण कंपनी शिवपुरी