पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी थाना अंतर्गत कस्बे में रहने वाले एक युवक ने राजस्थान के मजदूर ठेकेदार को पैसा डबल करने का झांसा देकर 55 हजार रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार राजस्थान के भरतपुर निवासी विशाल पुत्र नेमीचन्द गोस्वामी उम्र 45 साल मजदूर ठेकेदार है। इसी क्रम में उसकी पहचान कुछ समय पूर्व एक निर्माणधीन साइड पर पोहरी निवासी जितेन्द्र उर्फ श्रीधर पुत्र रघुराज गुर्जर से हुई थी। विशाल के अनुसार जितेंद्र उसे कमीशन पर मजदूर उपलब्ध करवाने लगा और उसे कई कामों पर उसे लेवर उपलब्ध भी करवाई। इसी क्रम में हाल ही में जयपुर में एक साइड पर उसे मजदूर की जरूरत पड़ी तो उसने 19 दिसंबर को लेवर के लिए जितेंद्र गुर्जर से फोन पर बात की, जिस पर उसने मजदूर उपलब्ध करवाने उसे पोहरी बुलाया।
पीड़ित विशाल ने पुलिस को बताया कि अनुसार वह 22 दिसंबर को पुष्पेन्द्र ठाकुर, राजू जाट, कल्याण जाट व घासीलाल जाट के साथ पोहरी पहुंचा। यहां जितेन्द्र गुर्जर ने पैसा डबल कराने की बात कहते हुए उससे 55 हजार रुपये ले लिए।
इसके बाद जितेन्द्र गुर्जर ने न ही पैसा डबल किया और न ही मजदूर उपलब्ध करवाए। जब पैसों की मांग की गई तो जितेन्द्र द्वारा पैसा भी वापस नहीं लौटाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपित जितेन्द्र के खिलाफ धारा 316(2), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं।