SHIVPURI NEWS - रिश्ते डॉट कॉम वाले पंडित जी ने शिवलाल पर पर फेंका दुल्हनिया के रूप में जाल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। देश में प्रतिदिन आनलाइन ठगी करने के मामले लगातार प्रकाशित हो रहे है। बैंक और पुलिस इन आनलाइन ठगी करने वाले से सावधान रहने के लिए प्रति जागरूक भी कर रही है लेकिन आनलाइन ठगी करने वाले लोग एक नई स्क्रिप्ट लाकर लोगो को अपने जाल में फसा ही लेते है। अब दुल्हनिया के रूप में जाल फैककर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है।

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले बारईखेड़ा निवासी शिवलाल पटेलिया ने बताया कि बीते रोज उसके मोबाइल नंबर पर 9669008089 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने बताया कि वह रिश्ते डॉट कॉम नाम की साइड चलाता है और उसने कई लोगों की शादी कराई है। इस पर शिवलाल ने कहा कि वह भी अपने भाई की शादी करना चाहता है।

इस पर से कॉल करने वाले ने एक लिंक देकर उस पर 10 हजार रुपए भेजने की बोला तो शिवलाल ने कॉल कर्ता से बोला कि वह कुछ देर में आपको फिर कॉल करके पैसे भेजता हूँ। शिवलाल पटेलिया प्रतिदिन मीडिया में प्रकाशित साइबर ठगी की खबरे पढता है। इस पर से शिवलाल को समझ आ गया कि उसके पास जो कॉल आया है वह किसी ठग का है।

फिर शिवलाल ने उस कॉल करने वाले को पैसे नहीं दिए, जबकि कॉलर के कई बार शिवलाल के पास फोन आए। बाद में जब उक्त मोबाइल नंबर व साइड की पड़ताल की गई तो वह फर्जी निकली,कुल मिलाकर शिवलाल की जागरूकता के कारण वह ठगी का शिकार होने से बच गया।