SHIVPURI NEWS - आयुष्मान कार्ड में वसूली, रिश्वत से भरा वीडियो वायरल, हटाई आशा

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारत सरकार के महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का कार्ड बनाने के एवज में रुपयों का मांग करने वाली खनियाधाना विकासखंड के ग्राम बामौर खुर्द की आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही सीएमएचओ शिवपुरी द्वारा की गई है।

उल्लेखनीय है कि खनियाधाना विकासखंड के उप स्वास्थ्य केन्द्र अचरौनी अंतर्गत आने वाले ग्राम बामौर खुर्द की आशा कार्यकर्ता श्रीमती मीरा पाल द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के एवज में हितग्राही से एक सौ रुपए मांगने का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल दिनांक 27 दिसंबर 2024 को हुआ था।

जिस पर खंड चिकित्सा अधिकारी खनियाधाना डॉ अरुण झसया की सूचना पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर द्वारा उक्त आशा कार्यकर्ता को निष्क्रिय घोषित करने की कार्यवाही की है। इस हेतु कार्यालयीन पत्र क्र/आशा//2024/4041 दिनांक 27 दिसम्बर 2024 जारी कर दिया गया है।