शिवपुरी। जिले के दिनारा क्षेत्र के अंतर्गत राशन डीलरों की मनमानी के कारण गरीबों को राशन नहीं मिल रहा है सरकार के नियम के अनुसार प्रतिदिन राशन की दुकान खोली जानी चाहिए जिससे कोई भी गरीब राशन के लिए वंचित न रह जाये लेकिन फिर भी गरीब लोगों को राशन नहीं मिल रहा है।
जानकारी के अनुसार दिनारा कस्बे व आसपास के ग्रामों में राशन डीलरों की मनमानी के चलते गरीबों को राशन नसीब नहीं हो रहा है शासन द्वारा गरीबों को सस्ता राशन मुहैया कराने की योजना पर राशन डीलर पानी फेरते नजर आ रहे है।
प्रशासन द्वारा प्रतिदिन दुकान खोलने व गरीबों को सस्ता राशन वितरण कराये जाने के आदेश हैं, मगर इसके बावजूद राशन डीलर अपनी मनमानी पर आमादा हैं वह महीने भर में मात्र दो चार दिन ही दुकान खोलते है।जिसके चलते राशन कार्ड धारक गेहूं, चावल, नमक आदि से वंचित रह जाते हैं।
बताया जाता है कि बचा हुआ राशन रातों रात माफियाओं को बेच दिया जाता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी इससे अनजान बन रहे हैं। राशन कार्ड धारकों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों से सांठगांठ के चलते ही इन राशन डीलरों की शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।
इनका कहना हैं
आप के द्वारा बताया गया कि लोगों को कम राशन दिया जा रहा है और महीने में एक बार राशन की दुकान खोली जा रही है अभी हाल में कंट्रोल से संचालकों को फोन लगाता हूं नहीं मानेंगे तो फिर कार्रवाई करवाऊंगी।
अभिषेक दुबे फूड इंस्पेक्टर करैरा