बैराड़। खबर शिवपुरी जिले के बैराड़ के वार्ड क्रमांक 7 से हैं जहां एक 26 साल का युवक घर से सब्जी का कहकर गायब हो गया। जिसके बाद परिजनों ने उसकी हर जगह तलाश की,लेकिन वह कहीं भी नहीं मिला। जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी बैराड़ थाने में दर्ज कराई।
जानकारी के अनुसार रवीना जाटव पत्नी इंद्रजीत उर्फ टुन्डा जाटव ने बताया कि मेरा पति इंद्रजीत 28 जून 2024 को सुबह 9 बजे गुम हो गया था आज पूरे 6 महीने होने को हैं,मेरे पति को कहीं भी कुछ भी पता नहीं चला हैं। बताया जा रहा हैं कि इंद्रजीत घर से सब्जी लेने की कहकर गायब हो गया हैं।
रवीना ने बताया मेरे पति का हुलिया रंग गेहुंआ कद 5.5 फुट है आज दिनांक तक नहीं मिला है मैं व मेरे परिवार वाले बहुत परेशान हैं जिस किसी भाई को मिल। तो इस मोबाइल नंबर 6260680047,9340334992 पर कॉल करें।