शिवपुरी। शिवपुरी खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिवपुरी से 3 फिल्म एक सपना अपना भी, यह ठीक नहीं है, नशा जीवन का अंत दिखाई गई। दर्शकों द्वारा फिल्मों की प्रशंसा की गई जिसमें 'एक सपना अपना भी फिल्म, की दर्शकों ने तालियां बजाकर विशेष रूप से प्रशंसा की और दर्शकों ने कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा की।
इस फिल्म के डायरेक्टर साहिल खान, राइटर कविता तिवारी', मेकअप एंड ड्रेस डिजायर रिया यादव, ओपी मयंक और कलाकार प्रमोद पुरोहित, गीता सिसौदिया, रजनी सिकरवार, रिया यादव, सोनम सोलंकी, काजल सिकरवार, सलमान पठान, राहुल वर्मा, काव्य शर्मा, नव्या शर्मा, (बाल कलाकार) के नाम शामिल है। इसके साथ ही अन्य फिल्मी कलाकारों को भी मंच से सम्मान देकर सम्मानित किया गया।