शिवपुरी। शिवपुरी शहर में बिजली विभाग ने गुरुवार 19 दिसंबर को जिले के 8 फीडरों पर 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली कटौती करने का प्रेस नोट रिलीज किया है। इन फीडरों पर कटौती होने के कारण शहर की 2 दर्जन से अधिक कंपनियों की बत्ती गुल रहेगी। आम तोर पर प्राय बिजली विभाग 2 से 3 घंटे की घोषित कटौती करता था।
यह जारी किया है बिजली विभाग का प्रेस नोट
आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. भगोरा फीडर तथा 11 केव्ही. झांसी तिराहा, 11 केव्ही. इमामबाडा, 11 केव्ही. जवाहर कॉलोनी, 11 केव्ही. नीलघर चौराहा, 11 केव्ही. लुधावली, 11 केव्ही. इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका 11 केव्ही. खेड़ापति कॉलोनी फीडर तथा 11 केव्ही कोटा गगौरा फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 19 दिसम्बर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही. भगोरा फीडर पर प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहने से 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र भगोरा, पाठखेडा, बांसखेडी एवं विलोकलों से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं एच.टी. उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
इसी प्रकार 11 केव्ही. झॉसी तिराहा, 11 केव्ही. इमामबाडा, 11 केव्ही. जवाहर कॉलोनी, 11 केव्ही. नीलघर चौराहा, 11 केव्ही. लुधावली, 11 केव्ही. इंडस्ट्रियल एरिया गुना नाका तथा 11 केव्ही. खेड़ापति कालोनी फीडर पर प्रातः 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इमामबाडा, जवाहर कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, पुरानी शिवपुरी, आदर्श नगर, तुलसी नगर, कृष्ण पुरम कॉलोनी, गुरुद्वारा राजेश्वरी रोड, वर्मा कॉलोनी, राघवेन्द्र नगर झांसी तिराहा, गोविन्द नगर, दीनदयाल पुरम, तारकेश्वरी कॉलोनी, नीलघर चौराहा, महल कालोनी, खेड़ापति कॉलोनी, कॉलोनी, लुधावली इत्यादि तथा कोटा भगौरा से संबंधित सभी गांव प्रभावित रहेंगे।