SHIVPURI NEWS - छत पर सो रही नाबालिग का अपहरण,मॉ ने दर्ज कराया मामला

Bhopal Samachar

बदरवास। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के बदरवास थाना सीमा में आने वाले गांव धर्मपुरा से एक नाबालिग के अपहरण का मामला संज्ञान में आया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग रात में छत पर परिजनों के साथ सो रही थी,लेकिन सुबह वह नही मिली। नाबालिग अपने बहन के यहां कार्यक्रम में शामिल होने आई थी।
 
जानकारी के अनुसार आमखेड़ा निवासी आदिवासी महिला की 15 वर्षीय बेटी 25 नवंबर को अपनी बड़ी बहन रवीना की बेटी के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने भाई- बहनों के साथ गई थी। रात को जन्मदिन मनाने के बाद सभी छत पर सो गए, लेकिन अगली सुबह वह छत पर नहीं थी। मुस्कान को आसपास तलाश किया गया, परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा।

परिजनों ने इसके अलावा अन्य रिश्तेदारों सहित हर संभव स्थान पर बेटी की तलाश की परंतु वह नहीं मिली। मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई गई, जिसमें लड़की की मां ने शोभाराम पुत्र देवीलाल आदिवासी पर अपनी बेटी के अपहरण का संदेह जाहिर किया है। पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।