SHIVPURI NEWS - जिले मे सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन

Bhopal Samachar

शिवपुरी  ।  भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली एवं भारत सरकार पसारा एक्ट 2005 के अंतर्गत एवं जिला शिवपुरी रोजगार कार्यालय के सहयोग से सिक्योरिटी स्किल काउंसलिंग इंडिया लिमिटेड जवासा नीमच द्वारा ग्रामीण व शहरी शिक्षित युवाओं को सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती कैंप का आयोजन गत दिवस जनपद पंचायत खनियाधाना में किया गया। शिविर में 33 लडको ने भाग लिया जिसमें नीमच से आये भर्ती अधिकारी सुरेन्द्र कुमार के मापदंड के आधार पर 8 लड़कों का चयन हुआ है।

20 दिसंबर को जनपद पंचायत पोहरी, 23 दिसंबर को जनपद पंचायत पिछोर, 24 दिसंबर को जनपद पंचायत नरवर 26 दिसंबर को जनपद पंचायत शासकीय आईटीआई शिवपुरी में शिविरो का आयोजन किया जा रहा है सुबह 10.30 बजे से 4 बजे तक किया जायेगा। इन चयनित युवाओं को नीमच में 1 माह के प्रशिक्षण उपरांत 65 वर्ष तक की स्थाई नौकरी दी जाएगी। 

औद्योगिक क्षेत्रों में जैसे दिल्ली का लाल किला, चित्तौड़ का किला, ग्वालियर का किला, भोपाल मंडदीप, दैनिक भास्कर आफिस रतलाम उज्जैन महाकाल मंदिर, बागेश्वर धाम, खजुराहो का मंदिर, आयोध्या राम मन्दिर, सांची स्तूप, आगरा का ताजमहल, ग्वालियर का किला, एसबीआई बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि गुजरात म.प्र. में 13000 से 18000 की सैलरी पर रखा जाएगा। सुविधा, पीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, मेडिकल, वेतन वृद्धि, प्रमोशन, इंश्योरेंस एवं दो बच्चों की पढ़ाई अंतरराष्ट्रीय स्तर के आईपीएस स्कूल देहरादून में करवा सकते हैं।

इच्छुक बेरोजगार जिनकी योग्यता 10वीं पास या फेल उम्र 19 से 40 वर्ष, उचाई 168 सेंटीमीटर हो वे उक्त स्थानों में 10 वी की अंकसूची की फोटो कॉपी दो फोटो एवं चयनित अभ्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपए प्रोस्पेक्ट फार्म का देना होगा।  online QR code se अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट www.ssciindia.com पर देखें और मोबाइल नंबर 9079850906 भी संपर्क कर सकते