SHIVPURI NEWS - जिले में ट्रिपल मर्डर,गला घोटकर हत्या फिर साडी से लटका गए

Bhopal Samachar

नरेन्द्र जैन @ मायापुर। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के मायापुर थाना सीमा में आने वाले एक गांव में एक ही रात में 3 हत्या का मामला प्रकाश में आया है। गांव में रहने वाले बुजुर्ग पति—पत्नि सहित उनके पड़ोस में रहने वाली एक 60 साल की महिला अपने घर में मरी मिली है। तीनो की एक ही प्रकार से गला घोटकर हत्या की है फिर तीनो के गले में साड़ी बांधकर लटका दिया है। हत्या के बाद महिलाओं के गहने लूटे है वही घर में रखा नकदी भी गायब है।

जानकारी के अनुसार मायापुर थाना सीमा में आने वाली पडोरा पंचायत का मुजरा राउटोरा गांव में निवास करने वाले सीताराम लोधी उम्र 65 साल और उनकी पत्नी मुन्नी लोधी आज सुबह घर में मृत अवस्था मे मिले है वही सीताराम लोधी के पास में रहने वाली सुरजमुखी भी अपने घर में मृत अवस्था में मिली है,सुबह जब सीताराम लोधी के पास उनका 10 साल का नाती आया तो यह दोनो उसे मरे हुए मिले थे।

बताया जा रहा है कि यह बुजुर्ग दंपत्ति अपने परिवार से अलग कुछ सालो से रोड पर मकान बनाकर रह रहे थे। इनका बेटे और अन्य परिजन गांव में पुस्तैनी मकान मे रहते थे,इनका 10 साल का नाती इनकी देख रेख में आता जाता रहता था।  


सालो से बीमार है बिस्तर में ही था सीताराम लोधी
जानकारी के अनुसार सीताराम लोधी पिछले कई सालो से बीमार थे और उनका शरीर काम नहीं करता था इस कारण वह बिस्तर पर ही पड रहते थे,सीताराम लोधी के भतीजे सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि ताऊ बीमार थे,उनका शरीर काम नहीं करता था चलने फिरने में असमर्थ थे केवल बोल और सुन नही पाते थे। ताई उनकी सेवा में लगी रहती थी। वह शराब का कारोबार करते थे,लेकिन बीमार होने के बाद उनका यह काम लगभग बंद हो गया था।

जहां सोते थे वहां मिली तीनो की लाश
सीताराम की पत्नी मुन्नी बाई खटिया पर सोती थी,सबसे पहले उसकी हत्या की गई होगी,क्राईम सीन बताया कि मुन्नी बाई के कपडे फटे मिले है,मुन्नी बाई ने मरने से पहले संघर्ष किया होगा,मुन्नी बाई की कनपटी पर कुल्हाड़ी के उल्टी तरफ से बार किया गया है उसके बाद गला घोटकर हत्या की है और गले में साडी का फंदा बनाकर टांग पाटौर की मोटी लकडी से टांग दिया। हत्यारो ने सीताराम लोधी की गला दबाकर हत्या की है,सीताराम लोधी के गले पर निशान बताए जा रहे है। फिर साड़ी से बांधा है। कुल्हाड़ी भी घटनास्थल पर पड़ी मिली है।

सीताराम के घर से मात्र कुछ फुट की दूरी पर सूरजमुखी लोधी का घर है सूरजमुखी की हत्या गला घोट कर की है,उसे भी साड़ी से बांधा गया है। दोनों महिलाओं के नाक के काटे गायब है और सीताराम के घर से 70 हजार रुपए भी गायब बताए जा रहे है,अनुमान लगाया जा रहा है कि

एसपी मौके पर पहुंचे
घटना स्थल पर अनुविभागीय अधिकारी पिछोर प्रशांत शर्मा और पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठोड़ पहुच गए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी। लेकिन अभी तक हत्या के कारण और हत्यारे की पहचान के बारे में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।