SHIVPURI NEWS - तालाब में पलटी नाव सरपंच के भतीजे की मौत, मोहन राठौर लटका मिला

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में आज 2 मौतें होने की खबर मिल रही है। एक मौत शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में हुई है जहां युवक तालाब में मछली पकडने गया था उसकी नाव पलट गई और उसकी मौत हो गई। वही शिवपुरी शहर के पशु आहार बेचने वाले मोहन राठौर फांसी के फंदे पर लटका मिला है।

तालाब में पलटी नाव,युवक की डूबने से मोत

जानकारी के मुताबिक सरपंच का भतीजा मनीष केवट (18) पुत्र रामजी लाल केवट और मदन केवट (22) पुत्र देवजी केवट अपने भतीजे प्रवेश केवट (19) पुत्र रामलाल केवट के साथ आज गुरुवार की सुबह साढ़े तीन बजे नाव में सवार होकर मछली पकड़ने तालाब में उतरे थे।

तभी कुछ देरी बाद बीच तालाब में अचानक से नाव पलट गई थी। इस घटना में मदन केवट और भतीजा प्रवेश केवट तैरकर तालाब से बाहर आ गए थे। लेकिन मनीष केवट तालाब से बाहर नहीं निकल सका था। बाद में जब चाचा-भतीजे ने घर पहुंचकर तालाब में नाव पलटने सहित मनीष के लापता होने की सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर मनीष की तलाश शुरू की गई थी। सूचना मिलते ही थनरा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

मनीष की तलाश के लिए ग्रामीण अन्य नाव में सवार होकर तालाब में उतरे थे। यहां करीब 9 बजे के लगभग तालाब में डूबी नाव मिली थी। उसी नाव के नीचे मनीष दवा हुआ था। ग्रामीणों की माने तो मनीष को तैरना आता था। लेकिन वह किन हालातों में नाव में दब कर रह गया। यह फिलहाल सामने नहीं आ सका हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

मोहन राठौर लटका मिला

शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के निचला बाजार के रहने वाले एक 50 साल के अधेड़ ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। आज गुरुवार की सुबह उसका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक कस्टम गेट इलाके के निचला बाजार के रहने वाले 50 वर्षीय धर्मेंद्र राठौर पुत्र गुलाब राठौर का शव एक कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ परिजनों द्वारा देखा गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

धर्मेंद्र राठौर पशुओं का आहार देने आदि का काम करता था। धर्मेंद्र ने किन कारणों के चलते फांसी लगाकर सुसाइड की इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। शव को फंदे से उतारकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। आज गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।