SHIVPURI NEWS - पहाड़ा पढ कर बनेंगे लिटिल चैंपियन, प्रतियोगिता चैंपियन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खनियाधाना विकासखंड में पहाड़ा चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए बीआरसीसी कार्यालय खनियाधाना के अंतर्गत आने वाले समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं मध्य मौखिक पहाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें विकासखंड खनियाधाना के पहाड़ा चैंपियन के  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी छात्र-छात्रा का चयन निर्णायक मंडल द्वारा किया जाएगा।

खनियाधाना बीआरसीसी संजय भदौरिया ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्मविश्वास एवं मौलिक अभिरुचि विकसित करना है। इसमें बच्चे पहाड़ा मौखिक रूप से सुनाएंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

संपूर्ण प्रक्रिया का विधिवत्त संचालन हेतु एक टीम का गठन किया गया है, जिसमें अभियान संयोजक राजेश देव पांडे एवं  टीम में सोहन राजपूत, मनोज साहू को रखा गया है।

प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय हेतु जूनियर पहाड़ा चैंपियन और माध्यमिक विद्यालय के लिए सीनियर पहाड़ा चैंपियन के लिए अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके साथ-साथ इसी प्रतियोगिता में सहरिया जनजाति के बच्चों को बढ़ावा देने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चैंपियन प्रतिभागी का चयन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों का चयन जन शिक्षा केंद्र से किया जाएगा
प्रतियोगिता के क्रम में सबसे पहले स्कूली स्तर पर साला  प्रभारी बच्चों का चयन कर उन्हें जन शिक्षा केंद्र पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लेकर जाएंगे। जहां प्रत्येक जन शिक्षा केंद्र से पांच छात्र छात्राओं का चयन कर उन्हें ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में लेकर आएंगे जहां पहाड़ प्रतियोगिता के अंतर्गत मुख्य मुकाबला होगा और लिटिल चैंपियन के साथ-साथ प्रथम, द्वितीय, तृतीय का भी चयन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में टॉप रहने वाले स्टूडेंट को लिटिल चैंपियन खनियाधाना अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। जिन्हें जिले के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। साथ ही प्रतियोगिता में जूनियर एवं सीनियर वर्ग से प्रथम द्वितीय तृतीय का चयन होगा इसके अतिरिक्त सहरिया जनजाति के भी प्रथम द्वितीय तृतीय का भी चयन किया जाएगा।

प्रतियोगिता में जन समुदाय को जोड़ने की दृष्टि से प्रायोजक की व्यवस्था है जिसके तहत नवचल माइन्स एंड मिनरल्स के डायरेक्टर सूरज शर्मा, देवाशीष ट्रैक्टर पिछोर के डायरेक्टर देवाशीष भदोरिया, सुज्ञान वृद्धि स्कूल- जैन प्रेस, कल्ले की दुकान- संगम जैन, मुदित स्टेशनरी महाराज चौराहा- राकेश कोली    
इस कार्यक्रम में प्रायोजक की भूमिका में है। प्रतियोगिता के टॉप 5 विजेताओं को मध्य प्रदेश के किसी टूरिस्ट स्पॉट पर निशुल्क विजिट कराया जाएगा

यहां यह भी महत्वपूर्ण है कि अपने विद्यालय एवं जन शिक्षा केंद्र से चयन होने के उपरांत प्रतियोगिता के मुख्य फाइनल राउंड ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता दिसंबर 2024 माह की अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। जिसमें निर्णायक मंडल द्वारा अंतिम चयन किया जाकर  प्रतियोगिता को संपन्न कराया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए स्कूली छात्रों में भारी उत्साह का वातावरण देखने को मिल रहा है।