बैराड। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड थाना सीमा में आने वाले गांव झलवासा में खेत पर मजदूरी करने नहीं आए युवक की मारपीट कर दी। युवक को बचाने आई आई पत्नी, बेटा व बेटी पर भी हमला कर दिया। बैराड पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मारपीट सहित एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में ले लिया है।
झलवासा निवासी फरियादी परमाल पुत्र ज्ञानी जाटव ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर की रात 8 बजे घर के बाहर अलाव ताप रहे थे। गांव का - विनोद, प्रमोद एवं कारू धाकड़ शराब के नशे में आए और गालियां देने लगे। कहने लगे कि तुम्हारे ज्यादा - भाव बढ़ गए हैं। तुम मेरे खेत में मजदूरी करने नहीं जाते हो।
जब हमने उनसे गाली देने से मना किया तो विनोद ने नाक में घूसा मारा। प्रमोद ने डंडे से माथे पर हमला कर दिया। बचाने आए बेटे राहुल जाटव, बेटी सुंदरी जाटव और पत्नी जानकारी जाटव को भी पीटा। इसी दौरान मेहतो धाकड़ भी गालियां देते हुए आ जिसने मेरी पत्नी को धक्का देकर गिरा दिया।
पांचों जाते समय कह रहे थे कि थाने गए तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने झलवासा निवासी विनोद धाकड़, प्रमोद धाकड़, कारू धाकड़, विवेक धाकड़, मेहतो धाकड़ के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115 (2), 351 (3), एवं एससी एसटी एक्ट की धारा 3(5), 3 (1) (द), 3(5), 3(1) (घ), 3 (5), 3(2) (व्हीए) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।