शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में बायोकेमेस्ट्री विभाग द्वारा अधिष्ठाता डॉक्टर डी परमहंस के मार्गदर्शन में बायोकेमिस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉक्टर शशांक त्यागी के नेतृत्व में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि द्वारा शुभारंभ किया गया सेमिनार की अध्यक्षता सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोंडे तथा माइक्रोबॉयोलाजी विभागाध्यक्ष डॉ. निलेश चव्हाण द्वारा की गई।
इस दौरान डॉ शशांक त्यागी ने एल्कोहल प्रयोग से होने वाले हदय रोग के मार्करो पर प्रभाव पर प्रकाश डाला। जबकि AIIMS भोपाल से बायोकेमेस्ट्री के एडिशनल प्रोफेसर डॉ. सुकेस मुखर्जी द्वारा नये हृदय माकरो की जानकारी दी गई, आगरा मेडीकल कॉलेज की बायोकेमेस्ट्री विभागाध्यक्ष डॉ. कामना सिंह ने हृदय रोग के होने से पहले ही बढे हुए मार्करो पर प्रकाश डाला।
जबकि शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के बायोकेमिस्ट्री विभाग के नामांकित प्रोफेसर डॉ धर्मवीर शर्मा ने हृदय रोग में होने वाली जांच का विवरण दिया तथा विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ ज्योति शुक्ला ने कोविड-19 के उपरांत हो रहे हृदय संबंधी रोग और उनकी समय से पहले होने वाली जांच का विवरण प्रस्तुत किया ।
इस दौरान विभागाध्यक्ष कम्यूनिटी मेडिसिन डॉक्टर राजेश अहिरवार, आर्थोपेडिक विभागाध्यक्ष पंकज शर्मा , फोरेसिंक विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र मौर्य, नेत्र रोग विभागध्यक्ष डॉ. रितु चतुर्वेदी, दंत रोग विभागाध्यक्ष डॉ. मोहित शर्मा, बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियंका बंसल, मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. प्रीति निगोतिया, स्त्री एवं प्रसुति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. शिखा जैन, डॉ. रमन ओहरी डॉ. सौरभ चौहान, डॉ. आनन्द राजपूत, डॉ. क्षत्रपाल प्रजापति, डॉ. मन बहादुर राजपूत, डॉ किरण थोरात, डॉ राजेन्द्र पवैया तथा डॉ. रश्मि तोमर, उप रजिस्ट्रार डॉक्टर उर्वशी मारवाह,डॉक्टर भरत सिंह बाथम, डॉ. शालिनी नरेन्द्र, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित, बायोकेमेस्ट्री के सभी अध्यापक के साथ-साथ कॉलेज के समस्त वरिष्ठ सीनीयर, जूनियर डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ के साथ एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र - छात्राऐं उपस्थित हुए।
इसी के साथ ही एम.बी.बी.एस प्रथम वर्ष की छात्रा निकिता यादव, शर्मिष्ठा विजयवर्गीय, खुशी राय द्वारा दिए गए शॉर्ट प्रेजेंटेशन की सभी ने प्रशंसा की तथा डॉ. शंशाक त्यागी द्वारा लिए गए इस निर्णय की सबने सराहना की। इस अवसर पर एम.बी.बी.एस.प्रथम वर्ष के छात्रो ने एक पोस्टर प्रदर्शनी भी लगाई जिसमें प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय पुरस्कार के साथ साथ कार्यक्रम में आए अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गये।