SHIVPURI NEWS - तेरे ब्याह में गोली चलेगी, फायर-पर बबीना पुलिस का प्रेस नोट जारी

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना सीमा में आने वाले गांव कुचलौन में एक बर्थडे पार्टी में आयोजित एक डांस कार्यक्रम में स्टेज पर लड़की के साथ डांस करते समय फायर करता हुआ दिख रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर बबीना पुलिस ने प्रेस नोट रिजीज जारी किया है।

इस वीडियो में दिलीप राजपूत पुत्र हरगोविंद राजपूत निवासी हीरापुर थाना बबीना जनपद झांसी, तेरे ब्याह मे गोली चलेगी..., नामक गाने पर एक लड़की के साथ डांस करता तथा फायर झोंकता दिखाई दे रहा है। सोशल पर बहुप्रचारित इस वीडियो पर बबीना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर स्पष्टीकरण दिया है कि हरगोविंद द्वारा यह वीडियो अपने मामा कपूर पुत्र सुरेश लोधी निवासी ग्राम कुचलौन थाना दिनारा जिला शिवपुरी मप्र के यहां बर्थ-डे पार्टी में बनाया गया है।

प्रेस नोट में इस बात का भी उल्लेख है कि प्रकरण से संबंधित घटना स्थल शिवपुरी का है, तथापि संबंधित अभियुक्त को बबीना पुलिस द्वारा चिन्हित कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।