कोलारस। कोलारस क्षेत्र की रिटायर्ड एएनएम की पेंशन बनवाने हेतु स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है रिश्वत की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी एएनएम के घर से 15000 की रिश्वत लेते स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
बता दे की कोलारस क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग में एएनएम की सेवानिवृति के बाद पेंशन के दस्तावेज बनवाने के लिए उक्त कर्मचारी द्वारा 25000 रु की मांग की गई जिस पर एएनएम ने 15000 ₹ उक्त कर्मचारी को दे दिए एवं 10000 ₹ उक्त स्वास्थ्य वाक्य कर्मचारियों ने किसी और को एएनएम से दिलवाएं बदले में पेंशन संबंधी कागज बनवाने के लिए यह रिश्वत दी गई थी।
इनका कहना है
आप मुझे वीडियो भेज दे, इस मामले की जांच कराकर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी। विवेक शर्मा, बीएमओ कोलारस