शिवपुरी। शिवपुरी जिले में 11 दिसंबर से मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व मनाया जा रहा है। जनकल्याण अभियान में हितग्राही मूलक योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर भी आयोजित किए जा रहे है।
बुधवार 18 दिसम्बर को पोहरी, कोलारस, बदरवास, पिछोर, खनियांधाना, करैरा एवं नरवर में शिविर लगाए जाएगें।
विकासखण्ड पोहरी की ग्राम पंचायत गोंदरी, भौराना, धतूरा, खौदा, गोवर्धन, बूढ़दा, गुरिच्छा, कोलारस की ग्राम पंचायत गणेशखेड़ा, मोहरा, भड़ौता, डेहरवारा, बदरवास की ग्राम पंचायत धन्देरा, इचौनिया, खरैह, सजाई, पिछोर की ग्राम पंचायत नांद, बिलरई, पारेश्वर, बामौर डामरौन, खनियांधाना की ग्राम पंचायत देवखेड़ा, जुगीपुर, कमालपुर, वण्डा, मानपुर, करैरा की ग्राम पंचायत बांसगढ, छिरारी, टोड़ापिछोर, सिरसौना तथा नरवर की ग्राम पंचायत रोनीजी, सड, टोरियाखुर्द, देवरीखुर्द में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।