पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी कस्बे में निवास करने वाले एक 60 साल के बुजुर्ग की लाश कुँए में मिली है। मृतक अपने घर से कटिंग कराने की कहकर निकला था।
परिजनों ने बताया कि विजय धाकड़ रजिस्ट्री के कागज तैयार करने का काम करता था। रविवार की सुबह घर से बाजार कटिंग कराने और खेत पर जाने की कहकर निकले थे। दोपहर को खाना खाने नहीं आए तो फोन लगाया।
फोन बंद रहने पर खेत पर पहुंचे तो कुएं किनारे बाइक खड़ी थी और कपड़े रखे थे। कुएं में कांटा डाला तो शव बाहर निकल आया। मुंह से झाग भी निकलने की बात परिजन कह रहे हैं।