SHIVPURI NEWS - स्टेयरिंग पर बैठा ड्राइवर बेहोश हो गया, ट्रक मकान में घुस गया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के NH-27 सिरसौद चौराहा पर सोमवार रात करीब 2 बजे एक ट्रक असंतुलित होकर निर्माणाधीन मकान में घुस गया। घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं मकान में सो रही एक महिला की जान बाल-बाल बची। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए सिरसौद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार चावल से भरा ट्रक दतिया से अहमदावाद जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और एक निर्माणधीन मकान में घुस गया। मकान में पिस्ता जाटव रखवाली के लिए सोई हुई थी। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

चलते ट्रक में ड्राइवर हो गया था बेहोश
ट्रक ड्राइवर बनवारी यादव राजस्थान के टोंक का निवासी है। घटना के बारे में ड्राइवर का कहना है कि दुर्घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले उसे चलते ट्रक में उल्टी हो गई थी। इसके बाद वो बेहोश हो गया। बाद में जब ट्रक मकान में घुसा तब उसे होश आया।